Sports

नई दिल्ली : नीदरलैंड के गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल चीन के हांगझोउ में सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपरों के लिए बेंगलुरु में दो विशेष शिविर लगायेंगे। भारतीय टीम के साथ वान डि पोल का पहला शिविर 13 से 19 जुलाई तक होगा जबकि वह सात से 14 सितंबर तक एक हफ्ते तक चलने वाले एक अन्य शिविर के लिए फिर भारत आयेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में मुख्य कोच क्रेग फुल्टन की देखरेख में एक हफ्ते तक लगने वाले शिविर के दौरान विशेष सत्रों में हिस्सा लेगी। 

पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक, सूरज करकेरा, प्रशांत कुमार चौहान और पवन मलिक शिविर में हिस्सा लेंगे। वान डि पोल ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं फिर से भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ एक संक्षिप्त शिविर के लिए जुड़ने से उत्साहित हूं। यह टीम शानदार है और इस टीम के साथ काम करना हमेशा ही रोमांच भरा रहा है। हमने पहले भी कुछ शानदार सत्र किये हैं और मैं आगामी शिविर शुरु करने के लिये उत्साहित हूं। '' 

हांगझोउ एशियाई खेलों से पहले भारतीय पुरुष टीम 25 से 30 जुलाई तक चार टीम के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलेगी जो स्पेनिश हॉकी महासंघ के 100वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होगा। इसमें अन्य तीन टीमें इंग्लैंड, नीदरलैंड और मेजबान स्पेन है। इसके बाद अगस्त में चेन्नई में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी खेली जायेगी। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहाक, ‘‘पुरुष टीम के साथ ट्रेनिंग शिविर के लिए डेनिस वान डि पोल को शामिल करने से हम काफी खुश हैं। यह साल का महत्वपूर्ण समय है और सर्वश्रेष्ठ को रखना टीम के लिये फायदेमंद साबित होगा। मुझे भरोसा है कि यह शिविर टीम के लिए फलदायी होगा। ''