Sports

सन सिटी (दक्षिण अफ्रीका) : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा (Shubhankar Sharma) ने नेडबैंक गोल्फ चैलेंज के पहले दौर में चार अंडर 68 का शानदार कार्ड खेलकर सत्र की अंतिम डीपी विश्व टूर चैम्पियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चिल करने का मौका प्रदान किया। उन्होंने तीन बर्डी, एक ईगल लगाई और एक बोगी कर बैठे। इससे वह संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर चल रहे हैं। चार गोल्फर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर चल रहे हैं जिसमें दुनिया के आठवें नंबर के मैक्स होमा भी शामिल हैं। शुभंकर इनसे दो शॉट पीछे हैं।
इसी तरह भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर और करणदीप कोचर ने शुक्रवार को यहां 20 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में चार अंडर 66 के समान कार्ड खेले जिससे दोनों संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर चल रहे हैं। पहले दौर में भी इन दोनों गोल्फरों ने 67 के समान कार्ड खेले थे। थाईलैंड के फाचारा खोंगवाटमाई ने सात अंडर पार 63 का कार्ड खेला जिससे वह 12 अंडर से बढ़त बनाए हैं।