Sports

 नई दिल्ली: भारत के मोहम्मद मुश्ताक अहमद और असीमा अली को शुक्रवार को जापान के गिफू में आयोजित कांग्रेस में चार साल के लिए एशियाई हाॅकी महासंघ (एएचएफ) का क्रमश: उपाध्यक्ष और कार्यकारी समिति सदस्य चुना गया। मुश्ताक अहमद अभी हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं जबकि असीमा राष्ट्रीय महासंघ की उपाध्यक्ष हैं।

असीमा के अलावा मुश्ताक अहमद भी अब एएचएफ कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बन गए हैं। हाॅकी इंडिया ने भी एएचएफ में उनकी नियुक्तियों पर दोनों को बधाई दी। हाॅकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने बयान में कहा, ‘मैं हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद और हाॅकी इंडिया की उपाध्यक्ष असीमा अली को नए पदों के जरिए एएचएफ कार्यकारी बोर्ड में सदस्य चुने जाने के लिए बधाई देता हूं।’