Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रही नेशनल सब जूनियर शतरंज स्पर्धा में ग्रांड मास्टर बनने के बेहद करीब तमिलनाडू के प्रणव वी टॉप सीड है और फिलहाल खेले गए चार मुकाबलों में आसान जीत दर्ज करते हुए खिताब की ओर तो बढ़ ही रहे है साथ ही 2500 फीडे रेटिंग से अब सिर्फ 3 अंक दूर है । प्रणव नें अब तक महाराष्ट्र के दक्षराज बोले ,तमिलनाडू के जय शंकर सुब्रमण्यम ,दिल्ली के दक्ष गोयल ,राजस्थान के व्रशंक चौहान को पराजित करते हुए 4 अंक बना लिए है । प्रणव के अलावा तमिलनाडू के प्राणेश एम ,तेलांगना के शैक सुमेर हर्ष ,आंध्र प्रदेश के आदित्य वरुण और गोवा के कोलको रेबेन भी 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । प्रतियोगिता में कुल 180 खिलाड़ी भारत के विभिन्न राज्यो से खेल रहे है ।

बालिका वर्ग में पहले चार राउंड के बाद चौंथी वरीय तमिलनाडू की तेजस्विनी जी और 18वीं वरीय आंध्र प्रदेश की वाकचेरी मोहिता आपने चारों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर है और अगले राउंड में आपस में मुक़ाबला खेलेंगी । बालिका वर्ग में कुल 113 खिलाड़ी भाग ले रही है । दोनों ही राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कुल 9 राउंड खेले जाएँगे ।