Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 166 रनों की मदद से मेहमान टीम के सामने 391 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 73 रनों पर ढेर हो गई, जिसके चलते भारत को 317 रनों की ऐतिहासिक जीत मिल सकी। श्रीलंकाई खेमे को पस्त करने में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी अहम रोल रहा, जिन्होंने 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। हालांकि सिराज थोड़े निराश दिखे क्योंकि इस दाैरान वो जो काम करना चाहते थे वो हो नहीं पाया।

दरअसल, सिराज का टारगेट इस मैच में 5 विकेट लेना था। सिराज 19 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें कभी एक मैच में 5 विकेट नहीं मिले। ऐसे में सिराज का इरादा था कि वह पहली बार वनडे में 5 विकेट लेने का काम कर डालें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच समाप्ति के बाद सिराज ने कहा कि मिलता वही है जो भाग्य में लिखा हो। सिराज ने कहा, "मैं पांच विकेट लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आपको उतना ही मिलता है, जितना आपके भाग्या में लिखा होता है।''

सिराज का साथ देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर से एक ओवर फेंकवाया ताकि किसी तरह सिराज अपने 5 विकेट ले सकें। इसको लेकर सिराज ने कहा, ''कप्तान ने पूरी कोशिश की थी कि मुझे 5 विकेट मिल सकें। पर ऐसा नहीं हुआ। मेरी किस्मत नहीं थी। पर फिर भी 4 विकेट लेकर अच्छा लगा।'' इसके अलावा अपनी आउटस्विंग को लेकर सिराज ने कहा, ''मैं लंबे समय से लय में हूं। मेरी आउटस्विंग अच्छा काम कर रही है और वॉबल सीम से गेंद अंदर भी आ रही है।'' 

बता दें कि श्रीलंका ने पहले 10 ओवरों में ही 5 बड़े विकेट खो दिए, जिसमें से 4 विकेट सिराज ने झटके। 2022 से बात करें, तो वनडे में पहले 10 ओवर में 18 पारियों में 23 विकेट ले चुके हैं। अन्य कोई भारतीय 10 विकेट तक भी नहीं पहुंच सका है। सिराज ने अपने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर अविष्का फर्नांडो का विकेट लिया. उन्होंने 4 गेंद पर एक रन बनाए. फिर सिराज ने अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर कुसल मेंडिस (4) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। फिर नुवांदु फर्नांडो (19) को बोल्ड करके श्रीलंका को बड़ा झटका दियाष इसके बाद वानिंदु हसारंगा (1) उनके चौथे शिकार बने। सिराज ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 9 विकेट अपने नाम किए।