Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्व कप में कनाडा के खिलाफ जीत के साथ ही पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रिजवान टी20आई में सबसे कम इनिंग्स में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। 

रिजवान ने टी20आई में ओपनर के तौर पर 30 बार 50+ स्कोर बनाया है। वहीं भारतीय कप्तान ने भी 30 बार टी20 में ओपनर के तौर पर 50+ स्कोर बनाया है। लेकिन जहां रिजवान ने 71 इनिंग्स में ये रिकॉर्ड बनाया है वहीं रोहित ने इसके लिए 118 इनिंग्स ली है। इसके अलावा इस मामले में तीसरे नम्बर पर बाबर आजम और चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं। 

टी20आई में ओपनर के तौर पर सबसे ज़्यादा बार 50+ स्कोर

30 - मोहम्मद रिजवान (71 इनिंग्स)*
30 - रोहित शर्मा (118 इनिंग्स)
28 - बाबर आज़म (84 इनिंग्स)
27 - डेविड वॉर्नर (98 इनिंग्स) 

टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

5 - बाबर आजम
5 - मोहम्मद रिजवान*
3 - शोएब मलिक
3 - कामरान अकमल
3 - उमर अकमल

मैच की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 से बाहर होने के खतरे को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को 18वें ओवर में जीत मिली। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। कनाडा ने पहले खेलते हुए एरोन जोनसन के 52 तो कलीम साना के 13 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने अर्धशतक तो बाबर आजम ने 33 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।