Sports

मैड्रिडः मोहम्मद सलाह का मिस्र की तरफ से विश्व कप फुटबाॅल के लीग चरण में खेलना संदिग्ध है क्योंकि लिवरपूल के एक फिजियो के अनुसार उन्हें तीन से चार सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है।

क्लब के फिजियो रूबेन पोन्स ने कहा कि सलाह को बाएं कंधे की चोट उबरने में तीन से चार सप्ताह लग सकते हैं। वह रीयाल मैड्रिड के खिलाफ शनिवार को चैंपियन्स लीग फाइनल के दौरान चोटिल हो गए थे।

मिस्र ग्रुप ए में अपना पहला मैच 15 जून को उरूग्वे से खेलेगा। इसके बाद वह 19 जून को मेजबान रूस और 25 जून को सऊदी अरब से भिड़ेगा।