Sports

जालन्धर : मिस्र के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सालेह फुटबॉल विश्व कप के पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए। नतीजतन उनकी टीम  उरुग्वे से 0-1 से हार गई थी। हार के बाद स्टैंड में बैठे सालेह काफी निराश नजर आए थे। लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है कि वह मिस्र की ओर से खेले जाने वाले दूसरे मैच में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले मोहम्मद सालेज का 26वां जन्मदिन मनाया गया। सालेह के जन्मदिन पर उनके लिए स्पैशल 100 किलो का केक मंगवाया गया था। इसके अलावा केक के ऊपर सोने से बना बूट भी रखा गया था।
PunjabKesari
मिस्र के कोच हैक्टर कूपर ने कहा कि हमारे स्टार फुटबॉलर की वापसी से हमें आने वाले दो मैचों में बड़ा फायदा मिलेगा। कूपर ने माना कि उरुग्वे के साथ बेहद महत्वपूर्ण मैच में उन्हें सालेह की कमी खली। सालेह के प्रदर्शन को नकारा नहीं जा सकता। लेकिन हमारे पास अच्छी टीम है जो किसी भी परिस्थिति में मैच बदलने की हिम्मत रखती है।