नई दिल्ली : पहलवान गीता और बबीता की छोटी बहन ऋतु फोगाट आखिरकार शादी के बंधन में बंध गई हैं। ऋतु ने अपने इंस्टा हैंडल से शानदार तस्वीरें साझा कीं हैं। ऋतु ने सोनीपत के रहने वाले 28 साल के सचिन छिक्कारा से शादी की और 8 फेरे लिए। ऋतु के पिता महाबीर फौगाट ने बताया कि बेटी ने आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ को ध्यान में रखते हुए लिया। ऋतु अभी एमएमए में सक्रिय हैं। वह भारत की पहली पहलवान है जो इस प्रतिष्ठित लीग में खेलती हैं। सचिन और ऋतु की शादी बलाली स्थित उनके घर पर हुई। देखें फोटोज-
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)