Sports

खेल डैस्क : महिला विश्व कप 2022 में भारत ने अपना दूसरा लीग मुकाबला न्यूजीलैंड से गंवा दिया। 261 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 198 रन पर आऊट हो गई। मैच गंवाने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा कि टीम को गेंदबाजी में शुरूआती जरूर मिली लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारियां कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति तक ला खड़ा किया। एक समय ऐसा लग रहा था वह 280 तक पहुंच जाएंगे लेकिन हमने वापसी की। 

मिताली बोली- अगर इस पिच की बात की जाए तो यह पीछा करने योग्य स्कोर था, लेकिन शीर्ष क्रम ने अच्छे रन रेट से स्कोर नहीं बनाया। हमें क्रीज पर आकर गहरी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। बल्लेबाजी को और बेहतर करने की जरूरत है. गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने पिछले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी को आगे बढऩा होगा।

कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच
150 - मिताली राज
117 - शेर्लोट एडवड्र्स
101 - बेलिंडा क्लार्क
76 - सूजी बेट्स
74 - मेरिसा एगुइलेरा

बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया र्कर ने 50, सैदरवैट ने 84 गेंदों में 75 तो कैटी मार्टिन ने 51 गेंदों में 41 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाज पूजा 34 रन देकर चार विकेट चटकाने में सफल रही थीं। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम 198 रन पर ऑल आऊट हो गई। मिताली राज ने 31 तो हरमनप्रीत कौर ने 63 गेंदों में 71 रन का योगदान दिया।