Sports

गोल्ड कोस्ट : कॉमनवैल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के छोटे भाई ने धमाल मचा दी है। आस्ट्रेलियाई हाई जंप एथलीट ब्रैंडन स्टार्क ने 2.32 मीटर की कूद से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ पदक हासिल किया। इससे पहले उन्होंने 2010 युवा ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता था। 

पदक जीतने के बाद स्टार्क ने कहा- वह अपने भाई की तरह क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि यह उनका खेल नहीं है। स्टार्क ने यह जवाब तब दिया जब पत्रकार उनसे क्रिकेट क्यों न चुनने संबंधी सवाल कर रहे थे। बेहद मजाकिया लहजे में स्टार्क ने कहा- मैं क्रिकेट नहीं देखता। यह मेरे भाई का खेल है। जब मैं छोटा था, तब मैं इसे खेलता था लेकिन यह मेरा खेल नहीं है। जब हम छोटे थे तो हम अपने घर में इसे खेलते थे।

मिशेल अभी पैर की चोट से उबर रहे हैं और इसी कारण इंडियन प्रीमियर लीग में भी शिरकत नहीं कर पा रहे हैं। ब्रैंड की भाभी एलिसा ने हाल में आस्ट्रेलिया की महिला टीम के साथ भारत का दौरा किया और उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में एक शतक भी जड़ा था।