Sports

मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक विश्वकप में सर्वाधिक 26 विकेट लेने के अपने हमवतन पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मैकग्रा ने 2007 में वेस्टइंडीज में हुए विश्वकप में 26 विकेट हासिल किए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मैकग्रा के इस रिकार्ड की उनके देश के ही तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बराबरी कर ली है।

स्टार्क ने इंग्लैंड में चल रहे विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में दो विकेट हासिल किए और मैक्ग्रा की बराबरी पर पहुंच गए। स्टार्क ने नौ मैचों में 26 विकेट हासिल कर लिए हैं और वह सेमीफाइनल में मैकग्रा का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। स्टार्क का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 के विश्वकप में 22 विकेट लेना था। स्टार्क अपने इस प्रदर्शन को कहीं पीछे छोड़ चुके हैं।