Sports

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में एक बार फिर से सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले प्लेयरों की लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। गुप्टिल ने विंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान 15 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। गुप्टिल पहले से आगे थे लेकिन रोहित शर्मा ने बीते दिनों ही खेली गई टी-20 सीरीज में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी। अब गुप्टिल फिर से टॉप पर आ गए हैं। 

टी-20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर
3490 मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
3487 रोहित शर्मा, भारत
3308 विराट कोहली, भारत
2975 पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड
2855 एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया

टी-20 में सबसे ज्यादा सिक्स
172 मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
163 रोहित शर्मा, भारत
124 क्रिस गेल, विंडीज
120 इयोन मोर्गन, इंगलैंड

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे। गुप्टिल ने 15, कॉनवे ने 21, कप्तान विलिममसन ने 24 तो ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए। जवाब में विंडीज ओपनर्स ब्रैंडन किंग ने 35 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 तो शमहर ब्रूक्स ने 59 गेंदो में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।