Sports

विशाखापत्तनम : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर मिली एक विकेट की रोमांचक जीत के बाद कहा कि इसे आदत बना लो क्योंकि मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया भी कुछ इसी तरह की है, इसलिए कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी प्रशंसकों को गुस्सा भी होगा। अभी हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा। अक्षर ने कहा कि आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है। पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा। पर अब क्रिकेट बदल रहा है। इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है। 

 


लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे। यह कहना आसान है कि कहां गलती हुई। उनके लिए ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। एक और खिलाड़ी विप्रज निगम ने मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच' रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई।

 


मैच की बात करें तो दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ के लिए मार्श ने 72 तो निकोल्स पूरन ने 75 रन बनाए। अंत में मिलर ने 27 रन बनाकर स्कोर 8 विकेट पर 209 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही। लेकिन मध्यक्रम में ट्रिस्टन, विपराज और और फाफ ने उपयोगी रन बनाए। अंत में आशुतोष के बल्ले से 60 रन निकले लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे। क्योंकि आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे पर मोहित के खिलाफ पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील हुई लेकिन यह असफल रही। मोहित ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया तो आशुतोष ने तीसरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी।