Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) कोरोना के चलते रद्द हो चुके सभी बड़े मुकाबलो के बीच आज से विश्व शतरंज विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच  विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के द्वारा आयोजित ऑनलाइन लीग का पहला राउंड खेला जाएगा । प्रतियोगिता मे कुल पुरूष्कार स्वरूप 2,50,000 डॉलर की पुरूष्कार राशि रखी गयी है । पहले राउंड मे विश्व चैम्पियन और विश्व नंबर 1 मेगनस कार्लसन विश्व नंबर 18 अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से भिड़ेंगे तो विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन और कुछ दिनो पहले ही कार्लसन को बेंटर ब्लिट्ज़ के फ़ाइनल मे हराने वाले ईरान के विश्व नंबर 21 अलीरेजा फिरौजा आपस मे खेलेंगे । विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना के सामने होंगे विश्व नंबर 4 रूस के इयान नेपोमनियाची जबकि विश्व नंबर 5 फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव विश्व नंबर 10 अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे । 

PunjabKesari
। प्रतियोगिता दो चरणों मे खेली जाएगी पहला चरण लीग चरण होगा जहां हर खिलाड़ी आपस मे राउंड रॉबिन आधार पर एक राउंड खेलेगा । प्रत्येक राउंड मे 15 मिनट प्रति खिलाड़ी और 10 सेकंड प्रति चाल के हिसाब से कुल चार मुक़ाबले खेले जाएँगे । दूसरे चरण मे लीग के शीर्ष चार खिलाड़ी प्ले ऑफ मुक़ाबले खेलते हुए पहले सेमीफ़ाइनल ओर फिर फ़ाइनल मे जाने का प्रयास करेंगे । खिलाड़ियों को मैच खेलते वक्त पूरे समय अपना कैमरा और आवाज चालू रखनी होगी ।