स्पोर्ट्स डैस्क : ईरानी कप 2023 के फाइनल मुकाबले में युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया। रेस्ट ऑफ इंडिया के युवा बल्लेबाज जायसवाल ने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ईरानी कप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन तेज शानदार शतक ठोक दिया। उन्होंने अपना शतक 103 गेंदों में पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने ईरानी कप में नया इतिहास रच दिया।
सचिन और गावस्कर जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए ऐसा
जायसवाल ईरानी कप के किसी फाइनल में दोहरा शतक और फिर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। ऐसा कारनामा ईरानी कप के इतिहास में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे। जायसवाल ने पहली पारी में 259 गेंदों में 213 रन बनाए थे, जिसमें 30 चौके व 3 छक्के शामिल रहे थे। फिर दूसरी पारी में उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट का 8वां शतक आया। उन्होंने 157 गेंदों में 10 चाैके व 3 छक्के लगाकर 144 रन बनाए। इसी के साथ जायसवाल ईरानी कप के फाइनल में दोहरे शतक के साथ एक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनसे पहले शिखर धवन ने फाइनल में दोनों पारियों में शतक जमाए थे, लेकिन दोहरा शतक नहीं आया था।
इसके अलावा जायसवाल ईरानी कप में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने हैं। उन्होंने 21 साल और 64 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। धवन ने यह कारनामा साल 2011 के संस्करण में राजस्थान के खिलाफ जयपुर में किया था। तब उन्होंने पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में उन्होंने 155 रन बनाए थे।
मैच की बात करें तो रेस्ट ऑफ इंडिया ने पलड़ा भारी कर लिया है। पहली पारी में उन्होंने 484 रन बनाए थे, जिसमें अभिमन्यू ईश्वरन के 154 रन भी शामिल रहे। वहीं मध्य प्रदेश की पहली पारी 294 रनों पर सिमट गई। रेस्ट ऑफ इंडिया ने दूसरी पारी में 246 रन बनाकर मध्य प्रदेश को 437 रनों का लक्ष्य रखा।