Sports

नई दिल्ली : सिलहट के मैदान पर बांगलादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शुरुआत की है। सीरीज के तीसरे वनडे में बांगलादेश ने 33.2 ओवरों में बिना विकेट खोए 182 रन बना लिए थे जब बारिश ने खेल रोक दिया। लेकिन इसी बीच बांगलादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने अपने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई। शुरु से ही अच्छे टच में नजर आ रहे लिटन 102 तो तमीम इकबाल 79 रन बनाकर खेल रहे थे तो बारिश आ गई।

बारिश जब थमी तो मैच 43 ओवर का कर दिया गया था। लेकिन कम ओवरों का लिटन और तमीम पर कोई असर नहीं दिखा और वह और तेजी से खेले। तमीम जो शुरुआत में बेहद सतर्कता के साथ खेल रहे थे, ने 30 ओवरों के बाद खुलकर खेलना शुरू कर दिया। तमीम ने 109 गेंदों में सात चौके और 6 छक्कों की मदद से 128 रन बनाए। वहीं, लिटन ने 143 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 176 रन बनाए। 

खास बात यह रही कि दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 292 रन जोड़े। देखें टॉप-5 साझेदारियां


365 जे कैम्बेल और शाई होप
304 इमाम उल हक और फखर जमां
292 तमीम इकबाल और लिटन दास
286 डब्ल्यू थरंगा और एस जयसूर्या
284 डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड

बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम बांगलादेश में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने आई है। एकमात्र टेस्ट में बांलगादेश को पारी और 106 रन से जीत मिली थी। इसके बाद बांगलादेश ने तीन वनडे सीरीज के पहले दो मैच 169 और 4 रन से जीते। 

बहरहाल, लिटन दास ने तीसरे वनडे में सेंचुरी लगाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। लिटन का यह 36वां मैच है। उनकी औसत 30 तो स्ट्राइक रेट 90 की चल रही है।