Sports

खेल डैस्क : सिडनी टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ा कारनामा भी कर दिखाया है। पहली पारी में 98 गेंदों पर 40 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में ऐसा गेयर बदला कि महज 33 गेंदों पर ही 61 रन जड़ दिए। पंत ने इस पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के भी जमाए। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने छक्के लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दोनों के बीच पक्की दोस्ती हुई थी। पंत कई बार पोंटिंग के साथ मजाक करते हुए दिखे हैं। बहरहाल, पंत ने अब सिडनी के मैदान पर अपने दोस्त रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्लेयरों की लिस्ट में अभी चौथे नंबर पर चल रहे हैं। देखें-


टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (भारत)
91 छक्के : वीरेंद्र सहवाग
88 छक्के : रोहित शर्मा
78 छक्के : महेंद्र सिंह धोनी
73 छक्के : ऋषभ पंत
69 छक्के : रविंद्र जडेजा
बता दें कि टेस्ट फार्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी भी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के नाम पर है जोकि 110 मैचों में 133 छक्के लगा चुके हैं। 107 छक्कों के साथ इस लिस्ट में ब्रेंडन मैकुलम दूसरे नंबर पर तो 100 छक्कों के साथ एडम गिलक्रिस्ट तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाज आलराऊंडर टिम साऊदी और विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 98-98 छक्के लगाए हैं।

 

 

IND vs AUS, Rishabh Pant, Ricky Ponting, Sydney Test, cricket news, sports, ऋषभ पंत, रिकी पोंटिंग, सिडनी टेस्ट, क्रिकेट समाचार, खेल

 


टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)
28 ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
29 ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2025 *
30 कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021
31 यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है, इससे पहले इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (मेलबर्न 1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (पर्थ 1975) ने 33 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

 


ऐसे चल रहा है मुकाबला
पहली पारी में भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी कर भारत को 185 रन पर ही सिमेट दिया। पंत के अलावा शुभमन गिल ने 20, रविंद्र जडेजा ने 26 तो बुमराह ने 17 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की शुरूआत खराब रही। उन्होंने 39 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन तभी वेबस्टर ने एलेकस कैरी के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आऊआऊट कर दिया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। उनके पास 145 रन की लीड है। पिच पर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नाबाद खड़े हैं।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड 
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज