Sports

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम भले ही आस्ट्रेलिया में 2-1 से वनडे सीरीज जीत गया लेकिन कप्तान विराट इस दाैरान विंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक रिकाॅर्ड तोड़ने से चूक गए। दरअसल, कोहली को मेलर्बन में हुए इस आखिरी मैच में लारा को रनों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए 67 रनों की जरूरत थी, पर वह दुर्भाग्यपूर्ण से 46 रनों पर आउट हो गए और लारा को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने से 21 रन दूर रह गए। 
brian lara

कोहली के अब 219 मैचों में 10,385 रन हो गए हैं जिसमें 39 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लारा के नाम 299 मैचों में 10,405 रन दर्ज हैं जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, लारा का पीछे छूटना तय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 5 वनडे मैंचों की सीरीज के दाैरान कोहली लारा से आगे निकल जाएंगे और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 10वें स्थान पर आ जाएंगे।  
PunjabKesari

सचिन के नाम हैं सर्वाधिक रन 
Virat Kohli, Indian Cricket Team, ODI, Records, Brian Lara, Cricket Hindi News
बता दें कि इस फाॅर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 44.83 की एवरेज से 18,426 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा काबिज हैं जिनके नाम 404 मैचों में 14,234 रन दर्ज हैं।