Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने सोमवार को जोस बटलर की जमकर तारीफ की और इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को विश्व क्रिकेट का नया महेंद्र सिंह धोनी बताया। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने बल्लेबाजी में अपनी आक्रामक शैली से सफलताएं हासिल की हैं और लैंगर का मानना है कि वह पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के उत्तराधिकारी बन सकते हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक माना जाता है। 

PunjabKesari
लैंगर ने कहा, ‘जोस अविश्वसनीय खिलाड़ी है। मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। वह विश्व क्रिकेट का नया धोनी है।' ऑस्ट्रेलियाई कोच ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस मैच (मंगलवार को होने वाले) में शून्य पर आउट हो जाए लेकिन मैंने उसे समरसेट की तरफ से खेलते हुए देखा है। वह अविश्सनीय खिलाड़ी और बेजोड़ फिनिशर है।' बटलर ने अब तक 137 वनडे मैचों में 41.42 की औसत और 120.25 के स्ट्राइक रेट से 3728 रन बनाए हैं।