जालन्धर : विश्व कप में इंगलैंड के लिए खेल रहे काइली वॉल्कर के आगे उनकी गर्लफ्रैंड एनी किल्रर ने बेटी की मां रखी है। नौ साल से वॉल्कर के साथ रिलेशन में रह रही एनी के तीन बेटे हैं। अब उसका कहना है कि सभी बेटे भविष्य में फुटबॉल के क्रेजी होंगे ऐसे में उन्हें एक बेटी चाहिए जो घर पर उसके साथ रहे और टीवी पर ही फुटबॉल देखे। अपने सबसे बड़े बेटी रोमन (6) के साथ रशिया में विश्व कप का आनंद उठा रही एनी ने ओके मैगजीन के साथ एंटरव्यू दौरान कहा कि मैं अपने तीनों बेटों को बेहद प्यार करती हूं लेकिन मेरी ख्वाहिश है कि मेरी एक बेटी भी हो। बता दें कि इंगलैंड अपने पहले दो मैच जीतकर नॉकआऊट में प्रवेश कर चुका है ऐसे में एनी का भी मानना है कि उसे पूरा यकीन है कि इंगलैंड विश्व कप जरूर जीतेगा। एनी प्रसिद्ध मॉडल भी हैं उनके इंस्टाग्राम पर दो मिलियन के करीब फॉलोअर हैं।