Sports

मोहाली : अंतिम ओवर में रविचंद्रन अश्विन की 4 गेंदों पर 17 रनों की पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान राॅयल्स को 12 रनों से हराकर आईपीएल मैच में विजय हासिल की। मौहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 182 रन बनाए। लेकिन इसके जवाब राजस्थान 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 170 रन ही बना पाया जिस कारण उसे हार का मुख देखना पड़ा। 

PunjabKesari

पंजाब की शुरुआत अच्छी रही लेकिन टीम ने 5.4 ओवर में गेल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा लिया। वह 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद मयंक अग्रवाल 8.4 ओवर में 12 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरी विकेट के लिए लोकेश राहुल ने डेविड मिलर के साथ 152 रनों की पारी खेली और 17.1 ओवर में राहुल (47 गेंदों पर 52 रन) आउट होकर वापस लौटे। 18.3 ओवर में निकोलस पूरन (6 गेंदों पर 5 रन) के आउट होने के बाद पंजाब की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई और टीम ने अगली चार गेंदों पर दो और विकेट गंवा दिए। 18.6 ओवर मेें मनदीप सिंह बिना खाता खोले और फिर 19.1 ओवर में डेविड मिलर (27 गेंदों पर 40 रन) आउट हुए। अंत में रविचंद्रन अश्विन ने 4 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की और टीम का स्कोर 182 पर पहुंचाया। हालांकि मुजीब उर रहमान खाता नहीं खोल पाए।

PunjabKesari

राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए महज 15 रन देकर 3 विकेट झटके। इसी के साथ ही धवल कुलकर्णी (37 रन), जयदेव उनादकट (48 रन) और ईश सोढ़ी (41 रन) ने एक-एक विकेट लिया। श्रेयस गोपाल ने 41 रन दिए लेकिन टीम की झोली में कोई विकेट नहीं डाल पाए। 

PunjabKesari

लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी राजस्थान ने भी पंजाब की तरह पहला विकेट 38 रनों पर खोया। जोस बटलर 4.1 ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद का शिकार हुए। वह 17 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 11.4 ओवर में संजू सैमसन (21 गेंदों पर 27 रन) पवेलियन लौटे। इसके बाद अगले 8 रनों पर टीम के तीन विकेट गिरे। 15.6 ओवर में राहुल त्रिपाठी (45 गेंदों पर 50 रन), 16.3 ओवर में एशटन टर्नर (0) बिना खाता खोले और 17.1 ओवर में जोफ्रा आर्चर वापस लौटे। आर्चर के आउट होने के बाद टीम के हाथ से मैच भी निकलता दिखाई दिया। अजिंक्य रहाणे (21 गेंदों पर 26 रन) 18.3 ओवर में आउट हुए। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले वापस लौट गए। स्टुअर्ट बिन्नी (11 गेंदों पर 33 रन) और जयदेव उनादकट (0) ने टीम का स्कोर 170 तक पहुंचाने में मदद की लेकिन आर. अश्विन की पारी राजस्थान पर भारी पड़ गई और टीम को हार का मुख देखना पड़ा। 

PunjabKesari

पंजाब के गेंदबाजों की बात करें तो युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसी के साथ ही कप्तान आर. अश्विन (24 रन देकर) और मोहम्मद शमी (46 रन देकर) ने भी 2-2 विकेट लिए। मुरुगन अश्विन ने 24 देकर टीम की झोली में एक विकेट डाला जबकि मुजीब उर रहमान (24 रन) और मनदीप सिंह (8 रन) अपने खाते में एक भी विकेट नहीं जोड़ पाए।

PunjabKesari

प्लेइंग इलेवन 

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह

राजस्थान राॅयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढ़ी