Sports

मुंबई : दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को विश्व कप मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर ने  एकदिवसीय में कैलेंडर वर्ष में सात बार 1000 से अधिक रन बनाए है जबकि कोहली ने आठवीं बार यह कमाल किया। 

इस मैच से पहले कोहली के नाम इस साल 966 रन थे। वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के खिलाफ मैच में 11 ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ एक रन लेकर कोहली ने मौजूदा वर्ष में 23 मैचों में 1000 रन के आंकड़े को छुआ। तेंदुलकर ने साल 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन से अधिक बनाए थे जबकि कोहली ने 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। 

विश्व कप में पिछली 15 पारियों में विराट कोहली :

82(77), 77(65), 67(63), 72(82), 66(76), 26(27), 34*(41), 1(6), 85(116), 55*(56 ), 16(18), 103*(97), 95(104), 0(9) और 88(94) 

विराट कोहली के श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 

एशिया में सबसे तेज 8000 वनडे रन
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक बार 1000+ वनडे रन।
श्रीलंका के विरुद्ध 4000 अंतर्राष्ट्रीय रन।
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन.
नॉन ओपनर द्वारा विश्व कप में सर्वाधिक 50+ 

कोहली हालांकि एकदिवसीय में तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। उनके नाम एकदिवसीय में 288 मैचों में 48 शतक है जबकि तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 49 शतक लगाये हैं।