Sports

नई दिल्ली : सदी के महानतम ऑल राऊंडर्स में से एक कपिल देव जल्द ही क्रिकेट के अलावा एक ऐसी गेम के बड़े टूर्नामैंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं जिसकी वह लंबे समय से गुपचुप तरीके से प्रैक्टिस कर रहे थे। भारत को 1983 का वल्र्ड कप दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कपिल देव अब गोल्उ के बड़े टूर्नामैंट एशिया पेसिफिक सीनियर गोल्फ टूर्नमैंट 2018 में हिस्सा लेते दिखाई देंगे।

कपिल ने ऑल इंडिया सीनियर टूर्नामैंट में अपने प्रदर्शन के दम पर क्वॉलिफाई किया है। यह टूर्नामैंट नोएडा के जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में आयोजित किया गया था। बता दें कि एशिया पेसिफिक सीनियर गोल्फ टूर्नमैंट जापान के मियाजाकी में टॉम वॉटसन गोल्फ क्लब में 17 से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा। 

बता दें कि चंडीगढ़ में जन्मे 59 साल के कपिल देव ने 1994 में वैस्टइंडीज के खिलाफ करियर का आखिरी वनडे खेला था। उनके नाम टैस्ट में 5248 रन के अलावा 434 विकेट दर्ज हैं।