नर्ई दिल्ली : इंगलैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर क्रिकेट विश्व कप 2019 के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर बन गए हैं। आर्चर ने बांगलादेश के खिलाफ पांचवें ओवर में 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी, जोकि मौजूदा विश्व कप की सबसे तेज गेंद है। आर्चर ने इस मैच में 8.5 ओवर फेंककर 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए... बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नाम विश्व कप की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड था। स्टार्क ने वैस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान क्रिस गेल के सामने 152 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। देखें रिकॉर्ड-
153 जोफ्रा आर्चर,इंगलैंड
152 मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया
150 मार्क वुड, इंगलैंड
149 वाहब रियाज, पाकिस्तान
148 लॉकी फाग्र्यूसन, न्यूजीलैंड
(स्पीड किमी. प्रति घंटा)
कैरिबयाई देश में जन्मा है जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर मूल रूप से कैरिबयाई देशों में जन्मा है। वह वैस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में जाने का प्रबल दावेदार था लेकिन क्योंकि जोफ्रा ने जवानी में इंगलैंड के क्लबों में प्रैक्टिस की थी ऐसे में उन्होंने इंगलैंड की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने को प्राथमिकता दी।