स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन जो रूट ने ना सिर्फ इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला बल्कि शतकीय पारी खेलते हुए रिकॉर्ड भी बनाया। रूट के नाम अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बन गया है और उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है।
रूट ने 83.6 ओवर में आकाश दीप को चौका लगाकर शतक पूरा किया। रूट के अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 टेस्ट शतक हो गए हैं। उन्होंने 52 पारी में यह कमाल किया है। वहीं स्मिथ ने 37 पारियों में 9 शतक लगाए हैं। जो रूट का भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में 13वां शतक है जो स्मिथ और पोंटिंग के 14-14 शतकों से एक पीछे है।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
10 जो रूट (52 पारी)*
9 स्टीव स्मिथ (37)
8 गैरी सोबर्स (30)
8 विव रिचर्ड्स (41)
8 रिकी पोंटिंग (51)
गेंदों के हिसाब से जो रूट का सबसे धीमा शतक
259 गेंदें बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2019
247 गेंदें बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 2013
219 गेंदें बनाम भारत रांची 2024
200 गेंदें बनाम भारत लॉर्ड्स 2021
199 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2022
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जो रूट (106) ने शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाते हुए टीम को मुश्किलों से निकालते हुए पहले दिन की समाप्ति की। भारत की तरफ से आकाश दीप शानदार रहे जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए। एक-एक विकेट अश्विन और रविंद्र जडेजा के नाम रहा।