Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई चेन्नई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और जल्दी विकेट गंवाने पड़े। इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए शिवम दुबे की पारी का अंत ईशान किशन ने शानदार कैच पकड़ कर किया। इस कैच का यकीन खुद दुबे को भी नहीं हो रहा था।

मुंबई इंडियंस के लिए ओवर फेंकने आए डेनियल सैम्स की गेंद पर शिवम दुबे ने शॉट मारने की कोशिश की। पर गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेट के पीछे चली गई। पर विकेट के पीछे मुस्तैदी से विकेटकीपिंग कर रहे ईशान किशन ने हवा में उड़कर सुपरमैन की तरह कैच को पकड़ा।

ईशान किशन ने जिस तरह से कैच पकड़ा उससे तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स और बल्लेबाज शिवम दुबे को यकीन नहीं हो रहा था। क्योंकि जिस रफ्तार से गेंद बल्ले से लगकर जा रही थी उस हिसाब से पकड़ा काफी मुश्किल लग रहा था। पर ईशान ने इस मुश्किल कैच पकड़ को मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई। शिवम दुबे 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए।