खेल डैस्क : नागपुर वनडे में दर्शकों को भारतीय स्टार यशस्वी जायसवाल का डैब्यू देखने को मिला। 23 वर्षीय खिलाड़ी भारत के लिए टी20 और टेस्ट में नियमित खिलाड़ी है लेकिन वनडे में उन्हें पहली बार मौका मिल रहा है। ऐसे में अपने डैब्यू मुकाबले में ही जायसवाल ने शानदार डाइव कैच लेकर इसे और यादगार बना दिया है। भारतीय गेंदबाज के 10वें ओवर में जब गेंद हर्षित राणा के हाथ में थी, तो उनकी एक गेंद पर बेन डकेट ने ऊंचा शॉट लगा दिया। गेंद ने जब हवा ली तो सर्कल के अंदर खड़े जयसवाल ने पीछे भागते हुए शानदार कैच लपका। इस तरह बेन डकेट (32) की पारी का अंत हुआ। राणा को इसी ओवर में हेरी ब्रूक का भी विकेट मिला लेकिन जयसवाल की कैच की तारीफें तब तक होती रहीं। देखें वीडियो-
सिर्फ जयसवाल ही नहीं, बल्कि हर्षित राणा भी अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। मोहम्मद शमी, जो 2023 विश्व कप फाइनल के बाद अपना पहला वनडे खेल रहे हैं, ने राणा को भारत की टोपी प्रदान की। बहरहाल, रोहित शर्मा ने जयसवाल को टोपी देने के बाद कहा कि आपने अपने करियर की अच्छी शुरूआत की है। यही कारण है कि आपको यह कैप मिल रही है। तुम में वो सब कुछ है जो इस फार्मेट को खेलने के लिए चाहिए होता है। टीम इंडिया के साथ तुम्हारा शानदार सफर रहा है। और यह तुम्हारे लिए एक नई शुरूआत भी है। अब जरूरत है कि तुम निरंतरता बनाए रखो। हम सब की ओर से आपको आपके करियर के लिए शुभकामनाएं।
इससे पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। कुछ समय का अवकाश पाकर अच्छा लगा, यह एक नई शुरुआत है और अच्छा प्रदर्शन करने का यह एक शानदार मौका है। जयसवाल और हर्षित अपना डेब्यू कर रहे हैं, दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कल रात घुटने में दिक्कत हो गई थी।