Sports

ग्वालियर : मध्य प्रदेश ने यश दूबे (53 नाबाद) और हर्ष गवली (47 नाबाद) की 97 रन की साझेदारी की बदौलत शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मैच के दूसरे दिन गुरुवार को तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिये। शेष भारत ने पहली पारी में 484 रन बनाये थे और मध्य प्रदेश अब भी 372 रन से पीछड़ा हुआ है। शेष भारत के ऑलआउट होने के बाद मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिये। 

नवदीप सैनी ने कप्तान हिमांशू मंत्री (01) और शुभम शर्मा (04) को पवेलियन लौटाया, जबकि मुकेश कुमार ने अरहम अक़ील (00) का विकेट लिया। हर्ष और गवली ने इसके बाद धैर्यवान साझेदारी करके स्टंप्स तक 2021-22 रणजी चैंपियन का और नुकसान नहीं होने दिया। यह जोड़ी चौथे विकेट के लिये की गई 97 रन की नाबाद साझेदारी में कुल 35 ओवर खेल चुकी है। दूबे 110 गेंद पर 11 चौकों के साथ 53 रन बनाकर जबकि गवली 125 गेंद पर आठ चौकों के साथ 47 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।

इससे पूर्व, शेष भारत ने यश धुल के अर्द्धशतक की मदद से पहली पारी में 484 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले दिन बनाए गए यशस्वी जायसवाल (213) के दोहरे शतक और अभिमन्यू ईश्वरन (154) के शतक के बाद यश ने भी 55 रन का बहुमूल्य योगदान दिया। रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिये ऊपरी क्रम में खेलने वाले यश ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े। इसके अलावा हालांकि निचले क्रम का कोई बल्लेबाज पिच पर समय नहीं बिता सका। कुमार कार्तिकेय (118/2) ने यश के रूप में शेष भारत का आठवां विकेट लिया, जबकि आवेश खान (74/4) ने पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाते हुए शेष भारत की पारी समाप्त की।