Sports

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा को सोमवार 53वें मैच लीग में पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर रोमांचक जीत के बाद बड़ा झटका लगा है। दरअसल, नितिश पर मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है । लीग ने एक बयान में कहा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सत्र में यह केकेआर का पहला अपराध था लिहाजा राणा पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया । केकेआर ने आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह के चौके की मदद से पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी हैं ।

केकेआर के अब 11 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं। वहीं पंजाब के भी 11 मैचों में 10 अंक हैं। रसेल ने 23 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए, जिसमें 3 चौके व 4 छ्क्के शामिल रहे। वहीं रिंकू ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। आखिरी गेंद पर कोलकाता को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन रिंकू ने 4 रन बटोरते हुए एक बार फिर टीम को जीत दिला दी। रिंकू-रसेल के अलावा कप्तान नीतिश राणा ने 38 गेंदों में 51 रन बनाए।

इससे पहले पंजाब किंग्स ने कप्तान कप्तान शिखर धवन की अहम पारी व अंतिम समय शाहरुख खान की पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 7 विकेट खोकर 180 रनों का लक्ष्य रखा। धवन ने 47 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं अंतिम समय शाहरुख खान ने 8 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं हर्षित राणा ने 2 तो सुयश शर्मा व नितीश राणा को 1-1 विकेट मिला।