Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स को उस समय झटका लगा जब उनके कप्तान रिषभ पंत के बाहर होने की पक्की खबर सामने आई। पंत हाल ही में कार हादसे का शिकार हुए थे, जिस कारण उन्हें कई चोटें आईं, साथ ही उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया। हालांकि सर्जरी हो चुकी है, लेकिन पंत को मैदान पर वापसी करने के लिए अब लंबा वक्त लग सकता है। तो ऐसे में अब सवाल यह है कि आखिर काैन दिल्ली की कप्तानी संभालेगा। फिलहाल दो नाम सामने हैं जो कप्तानी संभाल सकते हैं। 

पंत के बाद अब कप्तानी की रेस में पृथ्वी शाॅ और डेविड वार्नर हैं। यह दोनों दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हैं, लेकिन अब इन दोनों में से किसी एक का कप्तान बनना दिख रहा है। फिलहाल जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके मुताबिक अनुभवी वार्नर कप्तानी संभाल सकते हैं। वार्नर के पास पहले से ही आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है। उन्होंने 2016 में बताैर कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद को पहला खिताब दिलाया था। 

बताैर कप्तान वार्नर का IPL में रिकाॅर्ड-
मैच - 69
जीते - 34
हारे - 32
टाई - 2
जीत का प्रतिशत - 52.17

PunjabKesari

जड़ चुके 4 शतक

वार्नर का आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन रहा है। वार्नर ने खेले 162 मैचों में 42.01 की एवरेज से 5881 रन बना लिए हैं। वह आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। इस दाैरान उन्होंने 4 शतक भी जमाए हैं, साथ ही 55 अर्धशतक भी लगाए। 

शाॅ भी हैं रेस में

हालांकि, रेस में पृथ्वी शॉ भी हैं, जो रणजी ट्राॅफी में मुंबई की कप्तानी करने के साथ-साथ बल्ले से भी रन उगल रहे हैं। उन्होंने इस बीच आसाम के खिलाफ 379 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली। यदि दिल्ली कैपिटल अनुभव की जगह युवा जोश को तरहीज देती है तो फिर वॉर्नर की जगह पृथ्वी शॉ को कमान दी जा सकती है। हालांकि शॉ ने कभी आईपीएल में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उन्हें कप्तानी का लंबा अनुभव है। 2018 के अंडर-19 विश्व कप में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने विश्वकप जीता था।

ऐसी है पंत के बगैर दिल्ली टीम-

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिलिप सॉल्ट, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।