खेल डैस्क : पंजाब किंग्स की करारी हार का फायदा लेकर दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गया है। अब दिल्ली की छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ 6 प्वाइंंट हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस अभी भी पहले नंबर पर बनी हुई है। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने छह में से पांच मुकाबले जीते हैं। इसी तरह बेंगलुरु ने 7 मैचों में 5 मुकाबले जीते हैं। देखें प्वाइंट टेबल -

ऑरेज कैप की रेस बटलर आगे

पर्पल कैप की रेस में युजी चहल आगे

