Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: हर साल की तरह आईपीएल 2020 (IPL 2020) का मंच एक बार फिर सजकर तैयार होने वाला है। टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास अपने खिलाड़ियों को परखने और तैयारियों को अंतिम रूप देने का आखिरी मौका है। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस साल होने वाले 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को मुंबई के आइकोनिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा। 

आईपीएल कब से शुरू होगा 

PunjabKesari
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी से जानकारी मिली है। जिसमें उन्होंने कहा कि 'मुझे बताया गया है कि आईपीएल के 2020 संस्करण वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में 29 मार्च से शुरू होगा।' हालांकि इसका मतलब यह होगा कि शुरुआत में मैच खेलने वाली कुछ टीमों को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। इसका कारण यह है कि उस समय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज चल रही होगी और इसी तरह इंग्लैंड एवं श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेल रही होंगी, जिसका समापन 31 मार्च को होगा। 

आईपीएल 2020 की सभी टीम और खिलाडी 

PunjabKesari
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 की नीलामी में 338 खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है। वही हर टीम ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अब तो फैंस और खिलाड़ियों को बस इंतजार है आईपीएल के अगले सीजन के आगाज का। इस दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस रहे जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सर्वाधिक 15.50 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन क्या आपको पता है कि नीलामी पुरी होने के बाद कौनसे खिलाड़ी किस टीम में है। जी हां....तो चलिए आज हम आपको सभी आईपीएल टीमों का फुल स्क्वाॅड के बारें में बताते है।


1. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
PunjabKesari
रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, आदित्य तारे, शेरफन रदरफोर्ड, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, कुल्टर नाइल, दिग्विजय सिंह, बलवंत राय सिंह, मोहसिन खान, सौरव तिवारी, धवल कुलकर्णी

2...चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) 
PunjabKesari
महेन्द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसीस, मुरली विजय, केदार जाधव, रवीन्द्र जडेजा, कर्ण शर्मा, ऋतुराज गायकवड़,  इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, मोनू कुमार,  लुंगी एनगिडी, एन जगदीशन, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, सैम कुरेन, आर साई किशोर, पीयूष चावला

3...रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
PunjabKesari
विराट कोहली, पार्थिव पटेल, एबी डीविलियर्स, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेन्द्र चहल, मोइन अली पवन नेगी, गुरकिरत सिंह मान, देवदत्त पड्डिकल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, आरोन फिंच, क्रिस मौरिस, जोसेफ फिलिप, शाहबाज अहमद, डेल स्टेन, इसुरू उडाना, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे

4...राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 
PunjabKesari
स्टीवन स्मिथ, संजू सैमसन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, शशांक सिंह, महीपाल लोमरोर, मनन वोहरा, वरुण आरोन, अंकित राजपूत, मयंक मार्कंडेय, कार्तिक त्यागी, ओसियन थॉमस, डेविड मिलर, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कुरैन, एन्ड्रू टाय, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, राहुल तेवटिया, रॉबिन उथप्पा, आकाश सिंह


5.....दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 
PunjabKesari
शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल,  आवेश खान, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, संदीप लामिछने, जेसन रॉय, एलेक्स कैरी, क्रिस वोक्स, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव

6.....सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
PunjabKesari
केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरेस्टो, रिद्धीमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिचेल मार्श, संजय यादव, अब्दुल समद, संदीप बावनका, फेबियन एलन, बिली स्टेनलेक, टी नटराजन, बासिल थाम्पी, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल

7...कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
PunjabKesari
दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आन्द्रे रसेल, शुभमन गिल, नीतिश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, ओएन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, हैरी गर्नी, सिद्धेश लाड, लॉकी फर्गुसन,  राहुल त्रिपाठी, एम सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बंटन, प्रवीण तांबे, निखिल नाइक

8....किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) 
PunjabKesari
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, करूण नायर, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान,  क्रिस गेल, हार्डुस विलजोन, मंदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौथम, जगदीश सूचित, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुडा, ईशान पोरेन, रवि विश्नोई, जेम्स नीशेम, तेजिंदर ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह