Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 42 मैच हो चुके हैं लेकिन 30 मई से इंग्लैंड में शुरु होने वाले वर्ल्ड कप के कारण कई शानदार खिलाड़ी इस रोमांचक खेल को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट जाएंगे। आठ टीमों के कुल 17 खिलाड़ी हैं जो आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में सभी टीमों को नुकसान होगा लेकिन राजस्थान राॅयल्स को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि उनके चार अहम खिलाड़ी टीम को छोड़कर चले जाएंगे। वहीं, बैंगलोर और हैदराबाद के 3-3, चेन्नई और मुंबई के 2-2 और पंजाब, कोलकाता और दिल्ली का एक-एक खिलाड़ी वापस अपने घर लौट जाएगा।  

ये खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश

टीमें खिलाड़ी
चेन्नई फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर
दिल्ली कागिसो रबाडा
मुंबई जेसन बेहरेनडॉर्फ, क्विंटन डी कॉक
हैदराबाद डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, शाकिब अल हसन
पंजाब डेविड मिलर
कोलकाता जो डेनली
बैंगलोर डेल स्टेन, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस
राजस्थान जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर

गौर हो कि 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे उपर हैं। वहीं, दिल्ली की टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए 11 में से 7 मैच जीतकर दूसरे नम्बर पर है। मुंबई को प्ले आफ में पहुंचने के लिए अभी दो मैच और जीतने होंगे और वह 10 में से 6 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने 10 में से 5 मैच जीते हैं और चौथे नम्बर पर है। पंजाब की टीम लगातार हार का सामना कर रही है और 11 में से 5 जीत के साथ पांचवें नम्बर पर है। एक समय सबसे मजबूत टीम कोलकाता अब छठे स्थान पर है और 10 में से 4 मैच ही जीत पाई है। बैंगलोर ने अपनी स्थिती में सुधार किया है और 11 में से 4 मैच जीतकर 7वें पायदान पर आ गई है। अंक तालिका में आखिरी स्थान पर राजस्थान है जो 10 में से महज 3 मैचों पर ही विजय प्राप्त कर सकी है।