Sports

जालन्धर : आईपीएल के 12वें सीजन में आखिरकार हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज मनीष पांडे का बल्ला चल ही पड़ा। चेन्नई के एम चिदम्बरम स्टेडियम में मनीष ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 49 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। मजे की बात यह रही कि धुआंधार पारी खेलने के बावजूद मनीष पांडे सीजन का एक बड़ा ही रोचक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। मनीष सीजन में 58 गेंदों के बाद पहला छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले राजस्थान के रेय बर्मन ऐसे बल्लेबाज थे जोकि 24 गेंदें खेलकर पहला छक्का लगा पाए थे लेकिन मनीष के मामले में यह आंकड़ा 58 गेंदें तक चला गया। देखें रिकॉर्ड-
58 - मनीष पांडे
24 - पी रे बर्मन
23 - केन विलियमसन
20 - निकोलस पूरन

आईपीएल में मनीष पांडे का रिकॉर्ड
IPL 2019 : Manish pandey hit first six after 58 balls