Sports

जालन्धर : आईपीएल-12 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और हैदराबाद 3-3 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन बाजी मारता है। आइए फाइनल मैच से पहले जानें दोनों टीमों, प्लेइंग-11, स्टेडियम और कप्तानों से जुड़े कुछ फैक्ट :-

दोनों कप्तान इस सीजन में

IPL 2019 CSK v MI Final : know Playing XI, Match Facts, Pitch reports
मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा
मैच 14, रन 390, औसत 30, स्ट्राइक रेट 129.56, चौके 51, छक्के 9
चेन्नई सुपर किंग्स के धोनी
मैच 14, रन 414, औसत 103.50, स्ट्राइक रेट 137.54, चौके 22, छक्के 23

दोनों टीमों आमने-सामने


ओवरऑल : मुंबई 16, सीएसके 11
पिछले 8 मैच : मुंबई 7, सीएसके 1
इस सीजन में : मुंबई 3, सीएसके 0
फाइनल्स : मुंबई 2, सीएसके 1

मैच के फैक्ट 

IPL 2019 CSK v MI Final : know Playing XI, Match Facts, Pitch reports
- मुंबई इंडियंस हैड टू हैड तालिका (16-11) में चेन्नई से आगे चल रही है। नॉकआउट/प्लेऑफ में दोनों 4-4 गेम जीत चुकी हैं। जबकि मुंबई फाइनल में 2-1 से आगे है।
- मुंबई इंडियंस जब भी फाइनल में पहुंची है तो उनका सामना धोनी के धुरंधरों के साथ ही हुआ है। 2010, 2013, 2015 और 2019 में चेन्नई से। 2017 में आरपीएस की ओर से।
- चेन्नई के लिए एक खास बात यह है कि वह सीजन में खेले गए 16 मैचों में 12 बार टॉस जीत चुका है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IPL 2019 CSK v MI Final : know Playing XI, Match Facts, Pitch reports
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जयंत यादव / मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रित बुमराह
-------------
चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर/मुरली विजय, दीपक चाहर।

हैदराबाद में दोनों टीमों का प्रदर्शन

IPL 2019 CSK v MI Final : know Playing XI, Match Facts, Pitch reports

मुंबई : बल्लेबाजी की अगर बात करें तो इस मैदान पर मुंबई के बल्लेबाज ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। यहां रन बने हैं लेकिन कम रन गति से। पोलार्ड ने यहां एक बार बढ़ी पारी खेली थी। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ के छह विकेट भी यही आए थे।
चेन्नई : बल्लेबाजी तो चेन्नई की भी इस मैदान पर सही नहीं गई। सीजन में धोनी की टीम लगातार जीत हासिल कर जब हैदराबाद पहुंची थी तो यहां डेविड वार्नर एंड कंपनी ने यहां आसानी से जीत पा ली थी। 

IPL 2019 CSK v MI Final : know Playing XI, Match Facts, Pitch reports

पिच और मौसम का अनुमान : हैदराबाद की पिच पर तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है। इसी पिच पर अल्जारी जोसेफ और 11 साल पहले सोहेल तनवीर ने 6-6 विकेट निकाले थे। यहां तेज गेंदबाजी की ही पिटाई (52-27 स्पिनरों के मुकाबले) होती है। आज के मैच में हलके बादल छाए रहेंगे। हलकी बारिश होने की भी संभावना है।