Sports

जालन्धर : ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपिनंग पर आए शुभमन गिल ने 45 गेंदों में 76 रन बनाकर सबका दिल जीत लिया। लेकिन शुभमन जब पहली पारी के बाद इंटरव्यू देने आए तो उन्होंने कहा कि अंतिम ओवरों में जिस तरह आंद्रे रसेल ने बल्लेबाजी की उसे देखकर वह चौक गए थे। गिल ने कहा कि हम पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर जीत की स्थिति में थे। हमने अब तक एक टीम के रूप में काम किया है। अपनी पारी से मैं बहुत खुश हूं।

शुभमन ने ओपनिंग पार्टनर क्रिस लिन पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने अश्विसनीय बल्लेबाज की। इसके बाद रसेल आए। उन्होंने वही किया जो वह करते आए हैं। खास तौर पर आखिरी ओवरों में उनका रौद्र रूप देखने लायक था। यहां का विकेट अच्छा है। इसमें ढेरों रन है। उम्मीद है कि हम बाकी बचे मुकाबले जीतेंगे।

आखिरी पांच ओवर में बने 75 रन
आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक ने अंतिम पांच ओवरों में अपनी टीम के लिए 75 रन जोड़े। आईपीएल के इतिहास में इन ओवरों के लिए यह तीसरा सबसे बड़ा टोटल है। देखें रिकॉर्ड-
आखिरी पांच ओवर में सर्वाधिक रन
88 आरसीबी बनाम मुंबई डब्ल्यूएस, 2015
82 डीसी बनाम मुंबई डब्ल्यूएस, 2019
75 केकेआर बनाम कोलकाता, 2019