Sports

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला एलिस पैरी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण छह महीने के लिए टीम से बाहर हो गई हैं। मौजूदा टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में पैरी के दांए पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी करनी होगी। 

PunjabKesari
पैरी ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली थी की लंबे समय से चोटिल होने के बाद भी खेल को जारी रख सकी।' आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं कल के मैच को लेकर रोमांचित हूं। यह पूरी टीम के लिए मौका है। मुझे लगता है सब के लिए यह खास समय है। मैं टीम की हौसलाअफजाई करूंगी।'