Sports

इंडियन वेल्स : ग्रिगोर दिमित्रोव ने बीएनपी परीबस ओपन के चौथे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर उलटफेरों का सिलसिला जारी रखा। इसके साथ ही इस एटीपी. डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में महिला पुरूष दोनों वर्गों में शीर्ष दो खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। कैरोलिना प्लिसकोवा तीसरे दौर में हार गई जबकि दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को चौथे दौर में पराजय झेलनी पड़ी। इस साल 5वां खिताब जीतने की कोशिश में जुटे अमरीकी ओपन चैम्पियन मेदवेदेव ने पहला सेट जीतने के बावजूद मैच गंवा दिया।

Indian Wells Tennis, Grigor Dimitrov, Medvedev, Tennis news in hindi, sports news, इंडियन वेल्स, ग्रिगोर दिमित्रोव, बीएनपी परीबस ओपन, दानिल मेदवेदेव

दूसरी ओर 23वीं रैंकिंग वाले दिमित्रोव ने 2016 के बाद पहली बार शीर्ष दो में से किसी खिलाड़ी को हराया है। तब उन्होंने एंडी मर्रे को मियामी में मात दी थी। दिमित्रोव पहली बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं जहां उनका सामना 8वीं रैंकिंग वाले हुबर्ट हुरकाज से होगा जिन्होंने 19वीं वरीयता प्राप्त एशियन कारात्सेव को 6-1, 6-3 से हराया। दूसरी रैंकिंग वाले स्टेफानोस सिटसिपास ने एलेक्स डे मिनाउर को 6-7, 7-6, 6-2 से हराया। वहीं तीसरी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने गाएल मोंफिल्स को 6-1, 6-3 से मात दी।

महिला वर्ग में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-4, 6-2 से मात दी। अब उनका सामना 24वीं रैंकिंग वाली येलेना ओस्टापेंको से होगा। फ्रेंच ओपन 2017 चैम्पियन ओस्टापेंको ने अमरीका की शेलबी रोजर्स को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया। वहीं 11वीं रैंकिंग वाले डिएगो श्वात्र्जमैन, 21वीं रैंकिंग वाले कैमरन नॉरी, 29वीं रैंकिंग प्राप्त निकोलोज बी और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।