नई दिल्ली : पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर' की भारतीय खेल जगत ने सराहना की है और चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने तो कहा, ‘एकता में निडर, शक्ति में असीम।'
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल है। यह कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई जिसमें 26 लोग मारे गए थे और अधिकांश पर्यटक थे।
तेंदुलकर ने ‘एक्स ' पर लिखा, ‘एकता में निडर, शक्ति में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं। जय हिंद।'
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ। जय हिंद।'
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा, ‘भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की।'
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, ‘जय हिंद।'
ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इसकी सराहना की। विजेंदर ने लिखा, ‘भारत माता की जय।'
योगेश्वर ने लिखा, ‘आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत। जय हिंद, जय जवान।'
शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि भयानक पहलगाम हमले के बाद भारत ने आपरेशन सिंदूर के जरिये माकूल जवाब दिया। आतंकवाद का जवाब दिया ही जाना चाहिए। आपरेशन का कितना सुंदर नाम। भारत माता की जय।'