Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें अपने खेल जीवन की एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे कर इंडियन टूर क्वालिफायर शतरंज का खिताब हासिल कर लिया । अर्जुन नें फाइनल मुक़ाबले मे टॉप सीड अधिबन भास्करन को 3.5-2.5 से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया । दोनों के बीच खेले गए चारों रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ रहे और स्कोर 2-2 रहने से ब्लिट्ज़ टाईब्रेक खेला गया ।

पहले  ब्लिट्ज़ मे अधिबन नें सफ़ेद मोहरो से बी 3 ओपेनिंग मे अपने प्यादो से अर्जुन के ऊपर जोरदार हमला कर बढ़त बना ली पर खेल की 31वीं चाल मे घोड़े की गलत चाल नें अर्जुन को वापसी का मौका दे दिया और उन्होने 35 वीं चाल मे बाजी अपने नाम कर ली और 3-2 से आगे हो गए । इसके बाद दूसरा ब्लिट्ज़ अर्जुन नें आसानी से ड्रॉ खेलते हुए 3.5-2.5 से खिताब अपने नाम कर लिया ।

तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें डी गुकेश को 2.5-0.5 से पराजित करते हुए जीत दर्ज की ।