Sports

नई दिल्ली : भारतीय मिडफील्डर अनिरूद्ध थापा कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं और दोहा में टीम के होटल में एक अलग कमरे में पृथकवास में हैं। थापा को बुधवार को पॉजिटिव पाया गया। इससे एक दिन पहले भारत को विश्व कप और एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफायर मुकाबले में एशियाई चैम्पियन कतर से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने शनिवार को कहा कि हां, अनिरूद्ध थापा कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं और वह टीम के अन्य सदस्यों से अलग रह रहे हैं। चेन्नयिन एफसी के 23 साल के खिलाड़ी की कुछ दिन में दोबारा वायरस की जांच की जाएगी। भारत पहले ही विश्व कप की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन 2023 एशियाई कप के लिये उम्मीद बरकरार है। ग्रुप ई तालिका में देश छह मैचों में तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है। अभी टीम को सात और 15 जून को दो और मैच खेलने हैं।