Sports

खेल डैस्क : एशिया कप के अपने आखिरी पूल मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर सुपर-2 में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम के अंक हालांकि पाकिस्तान के बराबर ही हैं लेकिन आखिरी गेम में किए 16 गोल के कारण उनकी रेटिंग अच्छी हो गई। इसी कारण उन्हें पाकिस्तान के ऊपर सुपर-4 में जगह मिल गई। भारत के साथ एशिया कप सुपर-4 में जापान, साऊथ कोरिया और मलेशिया की टीम भी पहुंच गई है।

भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। यह मुकाबला पाकिस्तान आखिरी मिनट में गोल कर ड्रा करवा लिया था। इसके बाद जापान ने भारतीय टीम को 5-2 से हरा दिया था। भारत लगभग बाहर था। लेकिन जैसे ही जापान ने पाकिस्तान को हरा दिया तो भारत के लिए आखिरी लीग मुकाबला बड़े अंतर के साथ जीतकर आगे बढऩे का मौका बन गया। भारतीय टीम ने इसको पूरा फायदा उठाया और इंडोनेशिया के खिलाफ मुकाबले में 16-0 से जीत दर्ज कर सुपर-4 में जगह बना ली।