Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आज लार्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। ऐतिहासिक मैदान पर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी इस मैच को देखना चाहते हैं। ऐसे में अगर फाइनल मैच के टिकटों की बात करें तो वह नहीं मिल पा रहे हैं।

PunjabKesari
दरअसल, फाइनल मुकाबले के टिकट की कीमत 8 हजार से 35 हजार रु के बीच है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, टिकटों की कालाबाजारी के कारण कीमत बढ़कर 83 हजार से 3 लाख रु. हो गई है। कुछ फैंस तो टिकट इतने महंगे बेच रहे हैं कि 25 हजार की कीमत वाला टिकट लगभग 13 लाख रु. तक में मिल रहा है। यानी असली कीमत से 54 गुना तक ज्यादा। 

इससे पहले नीशाम ने भी की थी अपील
PunjabKesari
नीशाम ने ट्वीट करके कहा था कि, ‘प्रिय भारतीय प्रशंसक, अगर आप फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में नहीं आना चाहते है तो कृपया अपने टिकट को आधिकारिक मंच से बेच दे। मुझे पता है ज्यादा मुनाफे के साथ टिकट बेचना फायदे का सौदा है लेकिन क्रिकेट के असली प्रशंसकों को मौका दीजिए, सिर्फ अमीरों को नहीं।'