Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : विंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली रंग में दिखे। कोहली ने पहले सेशन में अपना शतक पूरा किया, जो 180 गेंदों में आया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। इसी के साथ कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। क्या हैं वो रिकॉर्ड आइए जानें-

PunjabKesari

सचिन को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76वां शतक रहा जो उनके 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में आया। कोहली अब 500 मैच खेलने तक 76 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर आते हैं, जिन्होंने 500 अंतराराष्ट्रीय मैच में 75 शतक पूरे किए थे। 

PunjabKesari

500वें मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

इसके अलावा कोहली 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 500 अंतरराष्ट्रीय मैच तक पहुंचने वाले 9 खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सके थे। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने सबसे अधिक 48 रन बनाए थे। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने अपने 500वें मैच में 35, एमएस धोनी ने नाबाद 32 तो पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2 रन बनाए थे।

PunjabKesari

डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की

साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। ब्रैडमैन ने 52 मैचों में 29 शतक लगाए थे तो वहीं कोहली ने 111 मैचों में 29 शतक जमा दिए हैं। हालांकि, उन्होंने केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 28 टेस्ट शतक हैं।