Sports

कटक: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी विजयी लय को बरकरार रखने के लिये उतरेगी जहां उसके कई खिलाड़ियों के पास व्यक्तिगत रिकार्ड कायम करने के भी अवसर होंगे।

भारत ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से 3 मैचों की वनडे सीरीज जीती थी जबकि इससे पहले वह 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से विजयी रही है। विराट कोहली की अनुपस्थिति में अब कार्यवाहक कप्तान रोहित के कंधों पर ट्वंटी 20 सीरीज में भी जीत दिलाने की जिम्मेदारी है।  टीम इंडिया ने इसी वर्ष श्रीलंका के खिलाफ उसी के मैदान पर एकमात्र ट्वंटी 20 खेला था और उसमें जीत भी दर्ज की थी जबकि ओवरऑल भी उसका फटाफट प्रारूप में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन रिकार्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 द्विपक्षीय ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज हो चुकी है जिसमें भारत ने कभी भी हार नहीं झेली है।  

वर्ष 2008-09 में भारत ने श्रीलंका से 1-0, वर्ष 2012 में 1-0 से, 2015-16 में 2-1 से और 2017 में 1-0 से ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं जबकि 2009-10 में उसने सीरीज 1-1 से ड्रा खेली थी। लेकिन इस बार उसके पास घरेलू जमीन पर श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप का मौका है। भारतीय टीम पिछली गलतियों से सबक लेते हुए कटक में शुरूआत से ही बढ़त कायम करने के इरादे से उतरेगी ताकि वनडे सीरीज जैसी स्थिति पैदा न हो। अच्छी लय में चल रही टीम का हौंसला काफी बुलंद है जबकि श्रीलंका पर अब सीरीज के साथ सम्मान बचाने का भी दबाव है।