Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड ने भारतीय टीम को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम ने भारत को 227 रन के बड़े अंतर मैच हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही विराट के कप्तानी में भारत की यह लगातार चौथी हार है। इस मैच में भारत की हार के साथ कई रिकॉर्ड बने। देखें - 

Sports

1999 से चेन्नई में भारत की पहली टेस्ट हार
होम टेस्ट में भारत की 8 मैचों की जीत का सिलसिला खत्म
होम टेस्ट में भारत 14 मैचों में ना हारने की लय टूटी 
घरेलू टेस्ट में ऐसा पहली बार हुआ जब अश्विन के 5 विकेट लेने के बाद भारत को हार मिली हो
रोहित शर्मा के लिए पहला घरेलू टेस्ट हार (15 टेस्ट)

विराट कोहली की कप्तानी में भारत के आखिरी 4 टेस्ट

हार बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन
हार बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च
हार बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
हार बनाम इंग्लैंड, चेन्नई

घर में भारतीय टीम के आखिरी 4 हार

बनाम इंग्लैंड, मुंबई, 2012
बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2012
बनाम ऑस्ट्रेलिया, पुणे, 2017
बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021

भारत को पिछली 4 हार में से 3 इंग्लैंड की टीम ने दिए हैं।

पिछले 30 साल में भारत की चेन्नई में दूसरी हार

बनाम पाकिस्तान (1999)
बनाम इंग्लैंड (आज) *