Sports

खेल डैस्क : भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले टी-20 में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में किसी एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम को पछाड़ कर दूसरेस्थान पर पहुंच गए हैं।

 

सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में 24 रन पूरे करते हैं तो वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो जाएंगे। सूर्य ने अब तक 32 टी-20 मैचों में 976 रन बना चुके हैं। अगले मैच में वो 24 रन बनाते हैं तो वह 1000 का आंकड़ा छू लेंगे। ऐसा करने वाले वो 9वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस सूची में कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष स्थान पर हैं जो 140 मैचों में 3694 रन बना चुके हैं जबकि विराट कोहली 108 मैचों में 3663 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में 2080 रनों के साथ के.एल. राहुल तीसरे स्थान पर हैं।

 

भारत बनाम दक्षिण-अफ्रीका का दूसरा टी-20 गुवाहटी में 2 अक्तूबर को खेला जाना है। इस मैच में सूर्य की कोशिश रहेगी कि वो 1000 रन बनाने वाले खिलाडिय़ों की सूची में पहुंच सकें और इसके अलावा उनकी कोशिश रहेगी कि वो भारत को इस मैच में जीता कर सीरिज में अजय बढ़त बना सकें।