Sports

खेल डैस्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गए अहम मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए हैं। रोहित एक बार फिर टी-20ई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे मार्टिन गुप्टिल थे जिन्हें पछाडऩे के लिए केवल को सिर्फ 11 रन बनाने की जरूरत थी। रोहित ने मैच में 12 रन बनाए और यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। 

रोहित ने ऐसे बनाए हैं टी-20ई में 3500 रन
75 अफगानिस्तान
318 ऑस्ट्रेलिया
452 बांगलादेश
383 इंगलैंड
149 आयरलैंड
56 नामीबिया
511 न्यूजीलैंड
82 पाकिस्तान
30 स्कॉटलैंड
362 साऊथ अफ्रीका
339 श्रीलंका
39 यूएई
693 विंडीज
10 जिमबाब्वे

 

बता दें कि रोहित शर्मा का टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उन्होंने 8 पारी में महज 13 की औसत और 112 की स्ट्राइक रेट से 82 रन ही बनाए हैं। जबकि विराट कोहली इस मामले में उनसे काफी आगे हैं। रोहित एशिया कप में सबसे ज्यादा 29 मैच खेलने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। रोहित के बाद इस लिस्ट में महेला जयवद्र्धने (28), शाहिद अफरीदी (27) और मुशफिकुर रहीम (26) का नाम आता है। 

मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। उनका यह फैसला तब सही साबित हुआ जब भुवनेश्वर कुमार ने 4 तो हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट निकालकर पाकिस्तान को 147 रनों तक रोक दिया। अर्शदीप सिंह भी दो विकेट निकालने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम को कोहली का सहारा मिला। कोहली ने 35 रन बनाए। पारी के अंत में रविंद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए।