खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शुरूआती ओवरों में विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा है। सपाट पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने जब सधी हुई शुरूआत की तो सिराज ने अपनी ऊंगलियों का जादू चलाया। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक जमाने वाले पाक ओपनर अब्दुल शफीक (Abdul Shafiq) ने इमाम उल हक के साथ जोड़ी बनाई थी। इमाम मजबूत दिखे उन्होंने सिराज की पहली ही ओवर में 3 बाऊंड्रीज लगाकर अपने इरादे दिखा दिए थे। लेकिन सिराज ने हार नहीं मानी। लगातार अटैकिंग गेंदबाजी की और पाक ओपनर अब्दुल शफीक का विकेट लेने में सफल रहे।
हुआ यूं कि कि पाक ओपनर अब्दुल शफीक के साथ इमाम उल हक ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दे दी। लेकिन आठवें ओवर में अब्दुल सिराज की गेंद को समझने में गलती कर गए। इससे पहले सिराज ने पूरे ओवर में शॉर्ट लैंथ गेंदों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने आखिरी गेंद विकेट पर रख दी। इससे शफीक चकमा खा गए। गेंद पैड पर लगी तो अंपायर ने पगबाधा आऊट दे दिया। शफीक नहीं माने उन्होंने डीआरएस ले लिया लेकिन इसमें भी गेंद विकेट से टकराती नजर आई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ